Table of Content
कपिल शर्मा के फैन्स के लिए है एक बहुत ही बुरी खबर | जीहा आप को हंसाने और गुदगुदाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो जल्द ही बंद कर दिया जाएगा | अभी तक कपिल के सिर्फ 3 एपिसोड ही शूट किये गए है और अब खबर है की चैनल इस शो को जल्द ही ऑफ एयर कर देगा |
ये तो आप सभी जानते है की कपिल काफी समय से विवादों में चल रहे है और आज कल तो कपिल ने हद ही कर दी है वो बात बात पर झगड़ा करने लगते है और काफी गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते है | हाल ही में उन्होने एक मिडिया कर्मी के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया | और ये बात तो अब जग जाहिर है की कपिल अपने सेट पर कई स्टार्स को इंतज़ार करवाते है और अब कपिल के अनप्रोफेशनल रवैये के चलते चैनल ने ये निर्णय लिया है की वो कपिल के शो को बंद कर देंगे |
सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद से ही कपिल शर्मा का वक़्त काफी खराब चल रहा है | शराब की लत और कानूनी विवादों में उलझे कपिल की आज कल मानसिक हालत ठीक नहीं है जिसके चलते कपिल ने चैनल को एपिसोड शूट करने से अभी मना कर दिया है | चैनल भी इस बात से बहुत परेशान है और उन्हें पिछले हफ्ते कपिल का पुराना शो टेलीकास्ट करना पड़ा | और ये सब देखते हुए चैनल ने कपिल को अपनी तरफ से हिदायत दे दी है |
हम आप को बता दे की कपिल का शो कपिल के प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत बनता है इसलिए कपिल की तरफ से ही शूटिंग की सारी तैयारियां की जाती हैं। शो पर कौन से गेस्ट आयेंगे ये भी चैनल को कपिल की तरफ से ही बताया जाता है | अभी तक कपिल के नए शो पर केवल अजय देवगन और अभय देओल ही नज़र आयें है |
खबरों की माने तो लगातार कैंसिल हो रहे शूट्स की वजह से चैनल को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है | जिसके चलते चैनल ने अब शो को बंद करने का निर्णय ले लिया है |